India-China Tension: Xi Jinping का PLA को आदेश, Second में Action के लिए रहें तैयार | वनइंडिया हिंदी

2021-01-06 356

Chinese president, Xi Jinping on Monday ordered his country's army to be ready to 'act at any second', stressing on 'full-time combat readiness'. He urged the armed forces to enhance training in real combat conditions to ensure readiness at all times, reported Xinhua.

ड्रैगन पर जंग का नशा सर चढ़कर बोल रहा है. चीन अपनी विशाल सेना के बदौलत अपने पड़ोसी देशों को धमकाने में लगा हुआ है. शायद यही वजह है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक बार फिर से युद्ध का राग छेड़ा है. शी जिनपिंग ने अपनी सेना को सेकेंड भर में जंग के लिए तैयार रहने को कहा है. चीनी राष्ट्रपति ने कहा है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी किसी भी सेकेंड में एक्शन को तैयार रहें. उन्होंने अपने सुरक्षाबलों से कहा कि हर वक्त तैयार रहने के लिए अपनी ट्रेनिंग को बढ़ाएं.

#IndiaChinaTension #XiJinping #Taiwan #OneindiaHindi

Videos similaires